अमेरिका के राष्ट्रपति जिस हवाईजहाज का इस्तेमाल करते हैं उसमें 150 करोड़ रुपए के रेफ्रिजरेटर लगाए जाएंगे. एयर फोर्स वन में दो रेफ्रिजरेटर लगाने के लिए बोइंग कंपनी को इतने रुपये का कान्ट्रैक्ट दिया गया है. करीब 25 साल पुराने रेफ्रेजरेटर को बदले जाने की योजना है. आइए जानते हैं विस्तार से…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बोइंग को पिछले साल दिसंबर में ही ये कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इसका काम 30 अक्टूबर 2019 तक पूरा किया जाएगा.
एयर फोर्स ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 1990 में एयरक्राफ्ट में रेफ्रेजरेटर लगाए गए थे जो अब अच्छे से काम करने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही एयरफोर्स वन को इतना सक्षम होना चाहिए कि वह एक हफ्ते तक फ्लाइट के पैसेंजर और क्रू मेंबर्स को खाने की सप्लाई करता रहे.
एक वेबसाइट के मुताबिक, फ्लाइट में 3000 खाने की थाली तैयार करने भर का खाना होना चाहिए.