जेएनएन, मोहाली। सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि अकाली दल फरवरी माह से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करेगा। अकाली वर्कर व आम लोगों के साथ मिलकर कैप्टन से 10 माह का हिसाब मांगेंगे। फिर वह चाहे किसानों की कर्ज माफी का मसला हो या फिर आटा दाल स्कीम। सरकार हर मोर्च पर फेल हो रही है जिसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंदूमाजरा ने कहा कि किसानों के टद्मूबवेलों पर बिजली के मीटर किसी भी सूरत में नहीं लगने दिए जाएंगे। अकाली दल इसका जमकर विरोध करेगा। चंदूमाजरा ने कहा कि किसी चेहते को लाभ पहुंचाने के लिए कैप्टन 14 करोड़ रूपये का बोझ जनता पर ड़ालने जा रहे हैं, क्योंकि प्रति मीटर दस हजार रूपये वसूल किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि पावरकॉम के कर्मचारी भी कैप्टन सरकार की इस मनमानी के खिलाफ बोलें।
सिद्धू जिस पार्टी में गए संकट खड़ा किया
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए चंदूमाजरा ने कहा कि सिद्धू जिस पार्टी में गए वहां संकट ही खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ज्यादा देर कांग्रेस में नहीं टिक सकेंगे।
जीएसटी के दायरे में लाया जाए पेट्रोल डीजल
चंदूमाजरा ने कहा कि मेरी राय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तभी अंकुश लगेगा जब इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से पेट्रोल-डीजल पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal