SET EXAM: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

SET EXAM: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) परीक्षा सप्ताह के अंत में आयोजित की जानी है. इसके लिए हाल ही में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट set1.unipune.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इस परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2018 शनिवार को होना हैं. यह परीक्षा  पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट्र राज्य के असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित करता है. इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे जो कि, 3 अलग-अलग सेशन में आयोजित किये जायेंगे. परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी. जो कि, शाम 5  बजे तक संचालित होगी. SET EXAM: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा को तीन सेशन में बांटा गया है. यह रहेगा परीक्षा का समय…

पहला सेशन: सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक.
दूसरा सेशन: 11:15 बजे से दोपहल 1 बजे तक.
तीसरा सेशन: 2:30 बजे से दोपहर 5 बजे तक.

आप इस तरह आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अपना प्रवेश पत्र…

– सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट set1.unipune.ac.in पर क्लिक करें. 
– लिंक पर क्लिक करने के बाद आप ‘Admit Cards of Students who will appear for SET Examination to be held   on 28th January, 2018’ पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप ‘Print your admit cards by login’ पर क्लिक करें.
– यह आपसे डिटेल्स मांगी जाएगी. आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करें.
– अब यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com