सफलता पाने के लिए ऐसे करें हर दिन की शुरुआत...

सफलता पाने के लिए ऐसे करें हर दिन की शुरुआत…

हम अपने दिन को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए रोज हार्ड वर्क करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि अच्छा काम करने के बावजूद भी कोई खास सफलता नहीं मिलती. ऐसे में निराश होने की कोई बात नहीं हैं. ज्योतिष में इस चीज का एक आसान उपाय मौजूद है बस आपको हर रोज दिन के अनुसार एक खास ड्राई फ्रूट खाकर घर से निकलना होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे…सफलता पाने के लिए ऐसे करें हर दिन की शुरुआत...
1. काजूकाजू ड्राई फ्रूट्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और अगर आप अपने हफ्ते की शुरुआत मतलब सोमवार को 4 काजू खाकर घर से निकलते हैं तो आपका दिन अच्छा गुजरेगा.
2. किशमिश किशमिश मीठे का स्वाद बढ़ा देती है और अगर मंगलवार को इसके 7 दाने खाकर घर से निकला जाए तो समझो आपका दिन मंगलमय हो गया.
3. पिस्ता-बादाम बुधवार का दिन बुद्धि और ज्ञान को समर्पित है. इस दिन अगर 5 पिस्ते और एक बादाम खाकर अगर घर से निकला जाए तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी.
4. केसर केसर खाने के स्वाद और रंग दोनों बढ़ा देती है और अगर आप अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन 3 धागे केसर के खाकर निकलना आपके लिए शुभ होगा.
5. मिश्री के दाने और गरी शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है और इस दिन अगर मां को गरी-मिश्री का भोग लगाकर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. 
6. अंजीर यूं तो अंजीर हर किसी को पसंद नहीं होता लेकिन इसे खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. इसी के साथ इसे अगर शनिवार के दिन 3 अंजीर खाकर घर निकला जाए तो हर रुका काम पूरा किया जा सकता है.
7. अखरोट रविवार के दिन अगर आप किसी जरूरी काम के लिए निकल रहे हैं तो चार अखरोट खाकर जाना आपको सफलता जरूर दिलाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com