फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. नेहा ने येलो कलर के इवनिंग गाउन में फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में नेहा बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उन्होंने अपनी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. नेहा की तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, ‘Last looks … #aboutlastnight in @sandynourofficial @dior jewelry … muah @miteshrajani styled by @tanghavri @namdeepak for @filmfare @vijitgupta
बता दे नेहा ने ये लुक फिल्मफेयर 2018 के लिए लिया है. इस फोटोशूट में नेहा अलग-अलग पोज़ देती हुई नजर आई. आपको बता दे नेहा शुरू से ही स्टाइल के मामले में आगे रही है. साल 2002 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का अवार्ड भी अपने नाम किया था. नेहा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘कयामत- सिटी अंडर थ्रेट’ से की थी.
इसके बाद से वो अब तक कई सारी फिल्मो में नजर आ चुकी है. बॉलीवुड में आए नेहा को 15 साल से भी ज्यादा हो चुके है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. साथ ही नेहा ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे भी की है. ‘चुप-चुप के’, ‘सिंह इस किंग’, ‘मिथ्या’, ‘क्या कूल है हम’ जैसी और भी कई सारी फिल्मे उनकी हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल है. आगे की स्लाइड्स में देखिये नेहा की कुछ और तस्वीरें.