टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग के वांडर्रस के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो टेस्ट जीतकर द. अफ्रीका सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त लिए हुए और अंतिम टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया को वाइट वॉश करना चाहेगी।
वहीं, टीम इंडिया इस अंतिम टेस्ट को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। लेकिन विराट कोहली की इस उम्मीद पर पानी फेरने के लिए अफ्रीका नई चाल चल सकता है। दरअसल वांडर्रस पर अब तक टीम इंडिया एक भी मैच हारी नहीं है। भारत ने यहां चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन ड्रॉ रहे जबकि 2006 के दौरे में उसे 123 रनों की शानदार जीत मिली थी।
वहीं, टीम इंडिया इस अंतिम टेस्ट को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। लेकिन विराट कोहली की इस उम्मीद पर पानी फेरने के लिए अफ्रीका नई चाल चल सकता है। दरअसल वांडर्रस पर अब तक टीम इंडिया एक भी मैच हारी नहीं है। भारत ने यहां चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन ड्रॉ रहे जबकि 2006 के दौरे में उसे 123 रनों की शानदार जीत मिली थी।
वांडर्रस के पिच क्यूरेटर बेथुएल बुटलेजी ने कहा है कि इस बार यहां पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। इस पिच पर गेंदबाजों को उछाल और स्विंग दोनों मिलेगी और बल्लेबाजों को परेशानी होने वाली है।
बात दें कि टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने यहां पर पिछले टेस्ट में शतक जमाया था और इशांत शर्मा ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal