बॉलीवुड में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से डेब्यू करने वाली साउथ सेंसेशन असिन काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाकर चल रही हैं. साल 2016 के जनवरी महीने में माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर से शादी करके असिन अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो चुकी हैं. असिन ने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है. सुपरस्टार आमिर खान के साथ उन्होंने फिल्म ‘गजनी’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था.
सलमान खान के साथ फिल्म लंदन ड्रीम्स में काम करने के बाद उन्होंने सलमान खान के सारः फिल्म ‘रेडी’ में भी काम किया है. आज यानी 19 जनवरी के दिन असिन की शादी की दूसरी सालगिरह है. और इस खास मौके पर असिन ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो तस्वीर असिन ने शेयर की है उसमें उनकी बेटी के पैर दिख रहे हैं , जिसमे उन्होंने पैर के अंगूठे में प्यारी सी रिंग पहनी हुई है.
असिन की शादी बहुत ही गुप्त तरीके से हुई थी. जिसमें मात्र दोस्तो और करीबी रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया था. इस शादी को हिन्दू रीती रिवाज़ के साथ-साथ क्रिस्चियन रिवाज़ के साथ भी किया गया था. असिन अपनी फॅमिली के साथ फोटोस को शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह काफी खुश दिखाई देती हैं.