शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बिल्लू बारबर का नाम बदलकर ‘बिल्लू’ रखना पड़ा। इरफान खान, लारा दत्ता स्टारर इस फिल्म के नाम को जातिसूचक करार देते हुए जाति विशेष ने जमकर विरोध किया। विवाद थमता ना देख टाइटल से बारबर हटाना पड़ा।
प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘आर…राजकुमार’ की फिल्म का नाम पहले रैम्बो राजकुमार था। मगर जब हॉलीवुड के मेकर्स से इसकी अनुमति नहीं मिली तो मजबूरन शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का नाम बदलना पड़ा।