अभी-अभी आया JIO से भी तगड़ा प्लान, सिर्फ 93 रुपए में अनलिमिटेड डाटा और सबकुछ फ्री

अभी-अभी आया JIO से भी तगड़ा प्लान, सिर्फ 93 रुपए में अनलिमिटेड डाटा और सबकुछ फ्री

टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्राइस वॉर का सिलसिला जारी है. जियो के न्यू ईयर प्लान के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी अपने प्लान सस्ते करने में जुटी हैं. खासकर एयरटेल ने जियो से टक्कर लेने के लिए वैसे ही प्लान लॉन्च किए हैं जैसे जियो के हैं. सिर्फ ये ही नहीं एयरटेल ने जियो से भी सस्ते प्लान निकाले हैं. हर कंपनी अपने यूजर को फायदा पहुंचाने में लगी है. टेलिकॉम इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की मानें तो सबसे कड़ी टक्कर एयरटेल और जियो के बीच है. इस पैकेज के माध्यम से हम यूजर्स को एयरटेल और जियो के ऐसे प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो लगभग एक ही कीमत के हैं. अभी-अभी आया JIO से भी तगड़ा प्लान, सिर्फ 93 रुपए में अनलिमिटेड डाटा और सबकुछ फ्री

एयरटेल का 93 रुपए का प्लान
जियो के मुकाबले में एयरटेल ने जो प्लान पेश किया, उसमें सिर्फ 93 रुपए में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, फ्री रोमिंग कॉल के अलावा हर दिन 100SMS दिए जा रहे हैं. इसमें लोकल और एसटीडी दोनों एसएमएस शामिल हैं. साथ ही इस प्लान में 1GB 3G और 4G डाटा भी मिलता है. प्लान की वैधता 10 दिनों की है.

Jio का 98 रुपए का प्लान
जियो के 98 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ ही फ्री रोमिंग कॉल्स, 140 SMS और 2.1GB हाई स्पीड 4G डाटा मिलता है. इस प्लान में हर दिन की डाटा लिमिट 0.15GB की है. लिमिट पूरी होने के बाद डाटा स्पीड 64kbps रह जाएगी. प्लान की वैधता 14 दिनों के लिए है.

एयरटेल का 448 रुपए का प्लान
एयरटेल भी अपने प्लान को नए रूप में पेश कर रहा है. एयरटेल का 448 रुपए का प्लान पहले 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसमें 1GB डाटा हर दिन मिलता था. अब इस प्लान में वैधता 82 दिनों की है और डाटा भी 82GB मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 SMS, फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल, wynk म्यूजिक ऐप और एयरटेल TV ऐप का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

जियो का 448 रुपए का प्लान
रिलायंस जियो के 448 रुपए के प्लान में पहले के मुकाबले 84GB से बढ़कर 126GB डाटा मिल रहा है. इसमें डाटा की हर दिन की लिमिट 1.5GB है. प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड SMS भी शामिल हैं. जियो यूजर्स जियो ऐप्स का भी अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं.

एयरटेल का 509 रुपए का प्लान
जियो के 449 रुपए के टक्कर में एयरटेल के पास 509 रुपए का प्लान मौजूद है. एयरटेल ने यूजर्स के लिए इस प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इस प्लान में 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ 91GB डाटा मिलता है. जबकि पहले 84 दिन की वैधता के साथ 84GB डाटा मिलता था. इसमें अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 SMS, फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल, wynk म्यूजिक ऐप और एयरटेल TV ऐप का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

जियो का 449 रुपए का प्लान
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने हैप्पी न्यू ईयर प्लान 2018 के चलते कुछ प्लान की कीमत कम की है. साथ ही कुछ प्लान में डाटा लिमिट बढ़ा दी है. इसके बाद रिलायंस जियो का 499 रुपए में आने वाला प्लान अब 50 रुपए कम कीमत में 449 रुपए में मिल रहा है. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा हर दिन मिलता है, इसकी वैधता 91 दिनों की है, यानी यूजर्स को 91GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड SMS भी इस प्लान में शामिल हैं. जियो यूर्स जियो ऐप्स का भी अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com