दिल्ली की प्राइवेट कंपनी यूएंडआई पर आयकर विभाग ने एक बार फिर छापा मारा है जिसमें करोड़ों के मूल्य के नकदी और गहने बरामद किए गए हैं।बता दें कि आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने कंपनी पर छापेमारी की जिसमें 21.2 करोड़ की नकदी और गहने जब्त किए गए। इसमें 8 करोड़ कैश और बुलियन व गहने बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 13.2 करोड़ रुपए है।
इस तरह यूएंडआई कंपनी के लॉकर से बरामद होने वाली अब तक की कुल राशि 61 करोड़ से बढ़कर 85.2 करोड़ रुपए हो गई है। इससे पहले 11 जनवरी को भी इस कंपनी पर छापा मारकर आयकर विभाग ने 61 करोड़ की कीमत की नकदी, बुलियन व गहने बरामद किए थे।
हालांकि अभी तक यह पैसे किसके हैं इस बात का पता नहीं चल सका है। सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह ये है कि आयकर अदा नहीं किया जाता है तो कागज पर किसी का नाम ना होने के कारण अभी तक मालिक का नाम खुलकर सामने नहीं आया है।