प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता हैं इस बात पर शायद ही किसी को शक हो लेकन अब वैश्विक स्तर पर उनकी प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है, इस बात की गवाही देते हुए गैलप इंटरनेशनल ने पीएम मोदी के दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया है.गैलप इंटरनेशन ने अपने सर्वे में 55 देशों के लोगों से कई सवाल पूछे और उन्हीं के आधार पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण में पीएम मोदी के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रखा है. पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी पीछे छोड़ दिया है.
वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय नेताओं की इस लिस्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन को पहले और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को दूसरे स्थान पर रखा गया है. मैक्रोन को 21, मार्केल को 20 और मोदी को आठ अंक दिए गए हैं.
यहां देखें लिस्ट
गैलप के सर्वे में रूसी राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन को छठे, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद को सातवें और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आठवें नंबर पर रखा गया है. गैलप इंटरनेशनल ने इस सर्वे में अलग-अलग देशों के तहत कुल 53 हजार 769 लोगों ने अपनी राय दी है.
प्रधानमंत्री मोदी की इस उपलब्धि पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. शाह ने ट्वीट कर कहा कि ये पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर देश की जनता के विश्वास को दर्शाता है.