दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के बीच माफीनामे को लेकर छिड़े विवाद का अंत होने का नाम नहीं ले रहा है। सिर्फ माफीनामा वाला मुद्दा ही नहीं बल्कि पिछले दिनों हुए दिल्ली के अधिकारियों और सरकार के बीच जंग और आप के 20 विधायकों को अयोग्य करार देने का मुद्दा, दिल्ली में सीलिंग से जुड़े विवाद और भी न जाने कितने मामलों मे आम आदमी पार्टी का हालही में नाम आया है। इन्हीं सबके वजह से..
इन्हीं सब के आधार पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता कपिल मिश्रा ने एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें 93 प्रतिशत लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी से बाहर हो जाएं।
कपिल मिश्रा ने ये सर्वे जनता की राय जानने के लिए किया था। शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुआ ये सर्वे रात 10 बजे तक चला जिसमें 11 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर जनता से सवाल किया कि ‘क्या झूठ बोलने और वोटर्स तथा कार्यकताओं के साथ चीटिंग करने पर केजरीवाल को आम आदमी पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए ?’ उन्होंने ये भी लिखा कि इस सर्वे का उद्देश्य सिर्फ ये सामने लाना है कि जनता किस कदर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाराज है।
कपिल मिश्रा ने यह कि कहा कि,’अब केजरीवाल की गलत नीतियों के कारण पार्टी नीचे जा चुकी है। लोग केजरीवाल का खेल समझ चुके हैं। बहुत जल्द यह खेल समाप्त होने वाला है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal