गुरूवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.89 अंकों की गिरावट के साथ 26,559.92 पर और निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,192.90 पर बंद हुआ. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.85 अंकों की तेजी के साथ 26756.66 पर खुला और 92.89 अंकों या 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 26,559.92 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26769.32 के ऊपरी और 26540.82 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.5 अंकों की तेजी के साथ 8,244.00 पर खुला और 31.60 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,192.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,250.80 के ऊपरी और 8,185.05 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई, मिडकैप 143.59 अंकों की गिरावट के साथ 12355.03 पर और स्मॉलकैप 79.23 अंकों की गिरावट के साथ 12250.42 पर बंद हुआ.
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों – स्वास्थ्य सेवाएं (0.34), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.18) और पूंजीगत वस्तुएं (0.04) में तेजी रही, वहीं दूसरी ओर बीएसई के धातु (1.69), बिजली (1.57), उपभोक्ता सेवाएं (1.34), आधारभूत सामग्री (1.29), और बैंकिंग (1.16) सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली.