OnePlus ने अपने लेटेस्ट फोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी के बजट डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब अमेजन पर इसकी पहली सेल की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस फोन पर बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी दिए जाएंगे। आइये इस फोन की सेल डेट और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।
स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने वाली कंपनी OnePlus ने बीते सोमवार अपने नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 20000 रुपये से कम है। कंपनी जल्द ही इस फोन की सेल को लाइव कर देगी।
फिलहाल अमेजन पर इस फोन की पहली सेल को लिस्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही फोन पर बैंक ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं। अगर आप ये नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है।
इस दिन शुरू होगी सेल
- अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट किया है, जिसमें इस नए डिवाइस की सेल डेट 27 जून बताई जा रही है।
- इसके अलावा इस पर बैंक डिकाउंट देने की भी बात कही जा रही है।
- कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाना है। इसके 8GB+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22, 999 रुपये है।
- अमेजन लिस्टिंग के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये बताई जा रही है। ऐसे में ये बात साफ है कि बैंक ऑफर्स के तहत इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
- OnePlus का ये स्मार्टफोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।
मिलते हैं ये खास फीचर्स
डिस्प्ले- इस फोन में आपको 6.67-इंच 120 Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- OnePlus की इस डिवाइस में Snapdragon 695 5G चिपसेट मिलता है, जिसे8GB तक LPDDR4X RAM औप 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है।
कैमरा- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MPप्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा है।
बैटरी – इस फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम- OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 पर करता है।