पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और अन्य कृषि आधारित योजनाओं का शुभारंभ किया। इसका सीधा प्रसारण अल्मोड़ा जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्र मटेला, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आदि जगहों पर देखा गया।
शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड शासन के सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य देश के 100 कम कृषि उत्पादकता वाले जिलों को चिह्नित कर वहां की खेती की स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना में उत्तराखंड से अल्मोड़ा और चमोली को शामिल किया गया है।
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस योजना से कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बताया कि योजना के तहत ऋण सुविधा दी जाएगी। जल और भूमि संरक्षण आधारित टिकाऊ खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
इधर, स्याल्दे विकासखंड सभागार में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं और स्वरोजगार से जुड़ी याेजनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख मथुरा दत्त, मंडल अध्यक्ष कुंदन लाल, सहायक खंड विकास अधिकारी धनराम, नवीन कांडपाल, बहादुर सिंह, केशव गिरी आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal