जवान और खूबसूरत कौन नहीं रखना चाहता. लेकिन उम्र के साथ-साथ लोगों की जवानी और खूबसूरती दोनों ढलने लगती है लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसी जगह भी मौजूद है,

जहां की महिलाएं 80 साल की उम्र में भी महज 30-40 की नजर आती है. पाकिस्तान की ये महिलाएं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला भी कही जाती हैं. एक ओर जहां यहां की औरतें बूढ़ी होने पर भी जवान दिखती हैं, तो वहीं यहां के पुरुष 90 साल की उम्र में भी पिता बन सकते हैं. हुंजा समुदाय उत्तरी पाकिस्तान की काराकोरम पहाड़ियों में स्थित हुंजा घाटी में बसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक़, यहां के लोग औसतन 120 साल तक जिंदा रहते हैं और ये शरीर से काफी सुंदर और अधिक उम्र के बाद भी काफी जवान नजर आते हैं. यह समुदाय इतना प्रसिद्द है कि इस पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं, जिसमें ‘द हेल्दी हुंजाज’ और ‘द लॉस्ट किंगडम ऑफ द हिमालयाज’ आदि शामिल हैं. ये लोग हर मामले में आएगी पाए जाते हैं.
हुंजा समुदाय के लोग पाकिस्तान के अन्य समुदाय के लोगों से कहीं ज्यादा शिक्षित भी हैं और हुंजा घाटी में इनकी संख्या 85 हजार से भी ज्यादा हैं. ये बुरुशास्की बोलते है और इन्हे बुरुशो भी कहा जाता है. हुंजा समुदाय के लोग आमतौर पर जौ, बाजरा, कुट्टू और गेहूं के आटे का ही आटा सेवन करते हैं, जो इन्हें शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने का काम भी करता है. साथ ही कहते हैं कि ये लोग मांस का सेवन बहुत कम ही किया करते हैं. ये किसी खास अवसर पर ही मांस बनाते है, लेकिन उसमें भी ये लोग बहुत कम मात्रा में इसे अपनाते हैं. यहां के लोग दिन में सिर्फ दो बार ही खाना खाते हैं. जिसमे पहली बार दोपहर में 12 बजे और दूसरी बार रात को 8-9 बजे के करीब ये भोजन करते हैं. कहते हैं कि यहां के लोगों की जीवनशैली ही उनके लंबे जीवन का राज है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
