लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अंतर्गत आने वाले गांव में गुरुवार की शाम एक किशोर ने अपने पड़ोस की ही आठ वर्षीय ममेरी बहन को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को उपचार के लिए जिला महिला चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है।

हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में गुरुवार की शाम एक किशोर अपने घर के पास में ही रह रहे मामा की 8 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे बच्ची की स्थिति बिगड़ गई। लड़की के परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे। जहां काफी देर रात तक सुलह समझौता का सिलसिला चलता रहा। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे CO बृजेन्द्र द्विवेदी ने प्राथमिकी दर्ज करा कर पीड़िता को उपचार के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता की हालत नार्मल है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal