8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पेशल कार्यक्रम आयोजित करेगा PMKVY

कौशल विकास मंत्रालय, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अगले चरण में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बुधवार को यह बात कही।

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा कि उनका विभाग 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम अगले PMKVY में महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की ओर से तैयार की जाने वाली नई योजनाओं और कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

सरकार अगले वित्त वर्ष में अपने प्रमुख PMKVY के तीसरे चरण को शुरू करने की योजना बना रही है।

2015 में शुरू की गई योजना को 2016 में एक बार फिर से शुरू किया गया था ताकि 2020 तक एक करोड़ लोगों को कौशल प्रदान किया जा सके।

मंत्री ने लोगों से कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की भी अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com