बॉलीवुड में आये दिन हमे कोई न कोई खबरे सुनने को मिलती रहती है जिनमे से कुछ खबरे तो काफी हैरान कर देने वाली होती आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने वाले जो की बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान से जुडी हुई है |दरअसल सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी और बेटे को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जो बेहद ही चौकने वाला है | हमेशा अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले सैफ इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार मामला बीवी करीना और बेटे तैमूर से जुड़ा हुआ है।
बॉलीवुड गलियारों में अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान की जोड़ी के काफी चर्चे रहती है और बी-टाउन में एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की जोड़ी को सबसे खूबसूरत जोड़ी माना जाता है |अक्टूबर 2012 में दोनों ने लंबे अफेयर के बाद एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था लेकिन आज शादी के आठ साल बाद अब सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना को लेकर ऐसी बात की है जिसे जान कर कोई हैरान है |
दरअसल अभी हाल ही में सैफ अली खान का एक चौंकाने वाला बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी करीना अब उन्हें किस नहीं करती,हालांकि उनकी बातों से लगता है कि ऐसा उन्होंने मजाक में कहा होगा लेकिन ये बात बिलकुल सच है | दरअसल, सैफ अली खान ने एक वेब सीरीज के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है. जिसकी वजह से करीना ही नहीं बल्कि उनके बेटे तैमुर भी सैफ को अब गालों पर किस नहीं करते |
आगे बताते हुए सैफ अली खान ने कहा की पत्नी करीना कपूर ही नहीं बल्कि बेटा तैमूर भी अब उन्हें चेहरे पर किस नहीं करता है और न करने देता है बल्कि उनसे दूर हट जाता है और अगर कभी सैफ उसे दुलारते हुए kiss करना भी चाहते है तो तैमुर अपना हाँथ या फिर अपना सर आगे कर देता है क्योंकि गालों पर सैफ के किस करने से तैमूर को भी सैफ के दाढ़ी के बाल चुभते हैं। सैफ के मुताबिक , तैमूर सैफ के हाथ पर किस करता है।
सैफ के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‛हंटर’ में एक नागा साधु की भूमिका निभा रहे हैं| फिल्म ‛हंटर’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवदीप सिंह कर रहे हैं. फिल्म में नागा साधु की भूमिका को निभाने के लिए ही सैफ अली खान ने अपनी दाढ़ी और मूछों को भी बढ़ाया हुआ है और यही वजह है की तैमुर और करीना अब सैफ को किस नहीं करते है और न ही करने देते है वहीं सैफ अली खान ने हंसते हुए कहा कि जब भी वह अपने बेटे तैमूर को अपने गालों पर किस करने के लिए कहते हैं तो तैमूर उन्हें गालों पर नहीं बल्कि माथे पर किस करता है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal