ब्लैकबेरी एक नए स्मार्टफोन के साथ आने की तैयारी में है. पिछले साल कंपनी ने KEYOne लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी KEY2 लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुकाबिक यह नया स्मार्टफोन 8 जून को लॉन्च होगा.
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के मुताबिक चीन मे इसके लिए इवेंट आयोजित किया जाएगा. कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें डिजाइन और फीचर्स को हाईलाइट किया गया है. इस वीडियो में डुअल कैमरा सेटअप को मुख्य तौर पर दिखाया गया है.
टीजर से यह साफ है कि यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा वाला होगा, रियर बैक पैनल पर टेक्सचर्ड डिजाइन होगा और साइड में पावर बटन होगा. इस स्मार्टफोन में टच स्क्रीन के साथ ब्लैकबेरी का ट्रेडिशनल QWERTY कीबोर्ड भी होगा जो काफी पहले से ब्लैकबेरी फोन की पहचान रहे हैं.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो तो BlackBerry KEY 2 में 3:2 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 4.5 इंच की डिस्प्ले होगी. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GBa रैम दिया जाएगा. इंटरनल मेमोरी 64GB की हो सकती है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
अगर आपको जानकारी नहीं तो बता दें कि ब्लैकबेरी अब स्मार्टफोन का प्रोडक्शन नहीं करता, बल्कि ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन टीसीएल बनाती है. हालांकि ब्लैकबेरी की लेगेसी को अभी तक लेकर टीसीएल चल रही है. इसमें भी वैसे ही सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं जैसे पहले दिए जाते थे.
इवान ब्लास ने ट्वीटर पर कथित BlackBerry KEY2 की तस्वीरें ट्वीट की हैं. देखने में यह असली लगता है और इवान ब्लास के ज्यादातर लीक सही साबित होते हैं तो हम इस पर यकीन भी कर सकते हैं.