7GB तक रैम वाले Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon पर शुरू हो गई है। फोन की कीमत मात्र 9299 रुपये है लेकिन पहली सेल में इसे 499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
कम बजट में हैवी रैम वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो सही समय आ गया है। दरअसल, 7GB तक रैम वाले Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की पहली सेल अमेजन पर शुरू हो गई है। फोन की कीमत मात्र 9299 रुपये है लेकिन पहली सेल में इसे 499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां ये बिल्कुल सच है। हालांकि इसके लिए आप एक्सचेंज बोनस का लाभ लेना पड़ेगा। बता दें कि कंपनी ने इसे भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 चिप के साथ 7GB तक रैम, 50-मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। अगर आप भी इस गुड लुकिंग स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कीमत और ऑफर के बारे में सबकुछ..
Tecno Spark 9T की कीमत और ऑफर
टेक्नो स्पार्क 9T के एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Atlantic Blue और Turquoise Cyan में उपलब्ध है। फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 750 रुपये तक का 10% इंस्टैंट डिस्काउंट छूट और SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,250 रुपये तक 10% इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है, हालांकि दोनों बैंक ऑफर 5,000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर लागू होंगे।
इसके अलावा आप नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, जो फोन पर 8800 रुपये तक छूट पा सकते हैं। मान लीजिए अगर आपको पुराने फोन पर पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो Tecno Spark 9T की कीमत मात्र 499 रुपये (₹9299 – ₹8800) रह जाती है।
Tecno Spark 9T की खासियत
डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो स्पार्क 9T Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डॉट-नॉच डिस्प्ले है जो 90.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 401ppi पिक्सल डेंसिटी प्रदान करता है। टेक्नो का हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो G35 चिप से लैस है, जिसमें हाइपरइंजिन तकनीक है जो इंटेलिजेंट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रदान करने का दावा करती है। चिपसेट को 4GB LPDDR4x RAM के साथ जोड़ा गया है। Tecno Spark 9T मेमोरी फ़्यूज़न तकनीक के साथ आता है जो 3GB तक स्टोरेज उधार लेता है और इसे RAM (प्रभावी रूप से 7GB) के रूप में उपयोग करता है।
फोटोग्राफी के लिए, Tecno Spark 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.6 अपर्चर लेंस और फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ है। एआई सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें क्लिक करने के लिए सुपर नाइट मोड के साथ भी आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट टॉर्च के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Tecno Spark 9T में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी है, जिसे एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, जीएनएसएस, गैलीलियो, बीडौ और क्यूजेडएसएस शामिल हैं। स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में 18W फ्लैश चार्जर) के समर्थन के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है।