ग्रेटर नोएडा में रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला का झूठ खुद पर भारी पड़ गया। उसको इसके लिए 90 हजार का नुकसान झेलना पड़ गया।
दरअसल 75 साल की महिला खुद को 25 साल की युवती बताकर विदेशी युवक से चैटिंग करती थी और इश्क फरमाती थी। फेसबुक फ्रेंड ने उसको विदेश से गिफ्ट भेजा। महिला को लगा गिफ्ट बहुत महंगा और कीमती होगा इसलिए उसने गिफ्ट की 90 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकाई और जब पैकिंग खोली तो उसमें एक कॉन्डम निकला। पति को बात बताई तो मामला ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पहुंचा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला एक हाइप्रोफाइल फैमिली से हैं।
25 साल की सुंदर लड़की की फोटो दिखाती थी
ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी में एक रिटायर्ड कर्नल अपनी 75 वर्षीय पत्नी के साथ रहते हैं। उनका बेटा लेफ्टिनेंट कर्नल है। रिटायर्ड कर्नल की पत्नी को फेसबुक पर चैटिंग का शौक है। कुछ दिन पहले फेसबुक पर चैटिंग के दौरान खुद को इंजीनियर बताने वाले आयरलैंड के किसी युवक से उनकी दोस्ती हो गई। चैटिंग के दौरान कर्नल की पत्नी ने युवक को अपनी उम्र 25 वर्ष बताई थी। साथ ही युवक को किसी 25 वर्षीय युवती के कई सारे खूबसूरत फोटो भी भेजे थे। दोनों के बीच काफी समय से चैटिंग हो रही थी।
गिफ्ट में कूड़े के साथ कंडोम
महिला ने युवका से अपना बर्थडे 1 नवंबर को बताया था। युवक ने गिफ्ट भेजने की बात कहते हुए कस्टम से छुड़ाने को कहा। 31 अक्टूबर को कस्टम से महिला को कॉल आया तो वह पति को बगैर बताए कस्टम ऑफिस गई और 90 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी देकर गिफ्ट छुड़ाकर घर लाई पर पैक खोला तो देखा कूड़े में एक कॉन्डम रखा था। यह देखकर उसे शॉक लगा और उसने अपने पति से बताया
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal