दिल्ली राजस्व विभाग के पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा बुजुर्ग घर में मतदान करेंगे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 5593 हैं। यहां पर सबसे कम 65 मतदाता घर में वोट करेंगे।
विधानसभा चुनाव में 7442 मतदाता घर से मतदान करेंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प दिया है। दिल्ली में इस बार 85 साल से अधिक उम्र के 109064 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं को घर में बैठ कर मतदान करने का विकल्प दिया गया था। इसके लिए फाॅर्म 12डी मतदाताओं को दिया गया।
इनमें से 6396 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह 79088 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है। इसमें 1046 मतदाताओं ने घर से वोट करने का फैसला किया है। ऐसे में इस बार 7442 मतदाता घर से वोट करेंगे।
पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा बुजुर्ग करेंगे घर से मतदान
दिल्ली राजस्व विभाग के पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा बुजुर्ग घर में मतदान करेंगे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 5593 हैं। यहां पर सबसे कम 65 मतदाता घर में वोट करेंगे। दक्षिण पश्चिम जिले में सबसे ज्यादा 243 मतदाता हैं। वहीं दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 57 मतदाता शामिल हैं।