73 गेंदों पर 160 रन : शार्दुल ठाकुर के नाम बल्लेबाजी का शानदार रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर न सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि एक अच्छे हिटर भी हैं। जी हां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के नाम रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। 

दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की शतकीय साझेदारी की। शार्दुल ने 115 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकी सुंदर 62 रन बनाए। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

बता दें कि शार्दुल के नाम बल्लेबाजी का एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने महज 15 साल की उम्र में बनाया था। उस वक्त शार्दुल कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहे थे। मुंबई के स्वामी विवेकानंद स्कूल और आर. राधाकृष्णन स्कूल के बीच साल 2006 मे खेले गए एक मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे।

इस मैच में शार्दुल ने 73 गेंदों पर 160 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के और 20 चौके शामिल थे। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स में पहले ऐसा सिर्फ ऑलराउंडर युवराज सिंह और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ही कर पाए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षल गिब्स भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com