Realme भार में 27 मई को Realme GT 7 सीरीज लॉन्च करेगा। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और GT 7T मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए GT 6 सीरीज को रिप्लेस करेंगे। लॉन्च से पहले Realme GT 7T स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑलाइन रिवील हो गई हैं। हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं हैं।
Realme GT 7T स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 7000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन को भारत में करीब 35 हजार रुपये तक की रेंज में पेश किया जा सकता है।
Realme GT 7T का डिजाइन
Realme GT 7T स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, यल्लो और ब्लू में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले में पंच होल कटआउट मिलेगा। इसके साथ ही फ्लैट ऐज और नौरो बैजल मिलेंगे। रियलमी का यह फोन बॉक्सी फ्रेम और राउंडेड कॉर्नर डिजाइन के साथ आएगा, जिसके दाईं और ऑरेंज कलर का पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेंगे।
रियलमी के इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक और सिम ट्रे दिया जा सकता है।
Realme GT 7T संभावित स्पेसिफिकेशन
Realme GT 7T स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Realme GT 6T को Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी के अपकमिंग फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
कैमरा सिस्टम की बात करें तो Realme GT 7T में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट करेगा। सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो यह 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Realme का अपकमिंग फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करेगा। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 6.0, NFC, USB 2.0, और IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Realme GT 7T की संभावित कीमत
Realme GT 7T स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा। बेस वेरिएंट को 8 जीबी रैम के साथ 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट को 40 हजार रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।