गर्मियों का मौसम बेशक घूमने-फिरने के लिए सही होता है लेकिन जब बात इस मौसम में स्टाइलिंग की होती है तो समझ नहीं आता कि कौन से आउटफिट्स कैरी करें जो स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही पैरामीटर पर फिट बैठते हों। ज्यादातर लोग बीच वेकेशन के लिए शॉर्ट और हिल स्टेशन के लिए फुल और वूलन आउटफिट्स कैरी करते हैं लेकिन कुछ एक आउटफिट्स ऐसे होते हैं जिन्हें आप हर एक जगह आसानी से पहन सकते हैं।
समर ड्रेसेज़- गर्मियों में वॉडरोब में शॉर्ट ड्रेसेज़ का कलेक्शन तो होना चाहिए। जो ट्रिप में आपके स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को ही रखेंगे बरकरार। शॉर्ट ऑफ शोल्डर ड्रेस को स्नीकर्स या फ्लिप-फ्लॉप के साथ टीमअप करें और दिखें स्टाइलिश।
डेनिम शॉर्ट्स- ट्रिप में स्टाइलिश नज़र आने के लिए डेनिम का ऑप्शन है एवरग्रीन। जिसे आप टॉप, शर्ट किसी के भी साथ पेयर कर सकते हैं। डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्नीकर्स कैरी करें जो ट्रिप में कम्फर्ट के लिहाज से भी है बेहतरीन। बीच वेकेशन हो या हिल स्टेशन, हर एक जगह के लिए है परफेक्ट।
जींस- अच्छी ब्रांडेड जींस के साथ भी आप ट्रिप के दौरान लग सकते हैं खूबसूरत। जींस के साथ शर्ट को फोल्ड कर पहनें। ऐसी किसी जगह जाने का प्लान बन रहा है जहां मौसम बदलता रहता है तो ऐसी जगहों पर जींस का ही ऑप्शन होता है जिसके साथ आप अलग-अलग तरह के बॉटम्स कैरी कर नज़र आ सकती है ट्रेंडी।
जंपसूट्स/रॉम्पर- जंपसूट्स बेशक देखने में बहुत स्टाइलिश लगते हैं लेकिन किसी भी ऐसी जगह न पहनें जहां बहुत लंबा ट्रैवल करना हो क्योंकि ये उस हिसाब से कम्फर्टेबल नहीं होते। क्लबिंग और डिनर डेट के लिए इन्हें बिंदास होकर पहनें।
फ्लेयर्ड पैंट्स- फ्लेयर्ड पैंट्स को पेयर करें बॉडीसूट के साथ, अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो रेड, येलो या ऐसे ही पॉप कलर्स के फ्लेयर्ड पैंट्स को करें अपने वॉडरोब में शामिल। कैजुअल लुक देने वाले इस आउटफिट को आप फॉर्मल लुक के लिए भी कर सकती हैं ट्राय।
चिनोज- लाइटवेट फैब्रिक होने के साथ ही बहुत ही कम्फर्टेबल होती है और गर्मियों के लिए परफेक्ट। डिफरेंट लुक के लिए आप इन्हें एंकल तक फोल्ड भी कर सकते हैं। मल्टीपल पॉकेट्स वाले चिनोज़ में आप ट्रैवलिंग की कई सारी एक्सेसरीज़ को कैरी कर सकते हैं।
लिनन शर्ट्स- इसमें कोई शक नहीं कि लिनन शर्ट्स गर्मियों में देते हैं राहत। कम्फर्टेबल होने के साथ ही ये दिखने में भी काफी अच्छे लगते हैं। ब्वॉयज़ जहां इन्हें पेंट के साथ कैरी कर सकते हैं वहीं गर्ल्स ए-लाइन स्कर्ट्स, पैंट्स और शॉर्ट्स के साथ मैच कर सकती हैं।