भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार सुरेश प्रभाकर प्रभु आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन सुरेश प्रभु का जन्म बॉम्बे राज्य में साल 1953 में हुआ था. पिछली मोदी सरकार में वे भारत के वाणिज्य मंत्री रहे हैं. जबकि साल 2014 से 2017 के बीच उन्होंने देश के रेल मंत्री का पदभार संभाला.

सुरेश प्रभु ने अपनी शिक्षा विलफ्रिड लॉरियर यूनिवर्सिटी, से पूरी की. साथ ही प्रभु ने लॉ कॉलेज मुंबई से लॉ की डिग्री भी हासिल की है और सीए परीक्षा में प्रभु द्वारा ऑल इंडिया में 11वां रैंक हासिल किया गया था. फ्रे यूनिवर्सिटी, बर्लिन से प्रभु द्वारा पीएचडी की डिग्री भी ली गई है.
सामाजिक कार्य…
भाजपा नेता सुरेश प्रभु की अगुवाई में एक एनजीओ ‘ मानव साधन विकास संस्था’ भी संचालित की जाती है. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना है. साल 1998 में तैयार हुआ यह एनजीओ लोगों की जीवनशैली को बदलने में काफी अहम रोल फिलहाल अदा कर रहा है. इस संस्था के माध्यम से लोगों को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, पर्यावरण आदि के लिए जागरुक करने का काम भी बखूबी किया जा रहा है. साथ ही बता दें प्रभु इसके अपने संसदीय क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ कर हिस्सा लेते रहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal