देश में हर वर्ष लाखों छात्र उच्च शिक्षा, जॉब परक शिक्षा व कौशल आधारित शिक्षा के लिए अलग अलग फाउंडेशंस, एनजीओ, यूनिवर्सिटीज, राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की योजनाओं का इंतजार करते हैं। ये मेधावी युवा सिर्फ एक अवसर की तलाश में होते है ताकि उनके पढ़ाई में आर्थिक कारण बाधा न बने। ऐसे ही लाखों युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए इस दीवाली देश का जाना माना एडटेक ब्रांड SAFALTA एक ऐसी स्कॉलरशिप लेकर आया है। जिसमें युवाओं से एक भी रुपया चार्ज नहीं किया जाएगा। युवा अपनी पसंद का कोर्स या प्रोग्राम चुनकर 100% नि:शुल्क पढ़ाई कर सकते हैं। सफलता की ये SAFALTA GOLD Scholarship ग्रेजुएशन में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले युवाओं के लिए इस समय ओपन है। ऐसे युवा जिन्होंने ग्रेजुएशन में 85 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं वह दिये गए लिंक पर क्लिक करके इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। स्कॉलरशिप चयन प्रक्रिया में पहले रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसके बाद सफलता के विशेषज्ञों के समक्ष उम्मीदवार को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा।
आवेदन की योग्यता
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
- (85 प्रतिशत अंकों के साथ)
चयन प्रक्रिया
- SAFALTA Gold Scholarship लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू (साक्षात्कार)
सफल आवेदन इन कोर्सेज में नि:शुल्क दाखिला ले सकता हैं
कोर्स का नाम | अवधि | कोर्स की फीस |
मास्टर सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम | 6 माह | 64,999 |
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम | 5 माह | 49,000 |
एडवांस सर्टिफिकेशन इन क्लासरूम डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम | 3 माह | 29,999 |
एडवांस सर्टिफिकेशन इन ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम | 3 माह | 24,999 |
एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम | 3 माह | 15,999 |
इस स्कॉलरशिप के बाद आप यहां बना सकते हैं कॅरिअर
1-डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर : मार्केटिंग कैंपेन्स के जरिए ब्रांड की ऑनलाइन प्रजेंस और सेल्स को मैनेज करते हैं।
- सालाना पैकेज : 7.2 लाख
2-सोशल मीडिया मैनेजर : किसी कंपनी, ब्रांड या संस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट व चैनलों को मैनेज करते हैं।
- सालाना पैकेज : 4 से 6 लाख
3-कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर : मार्केटिंग संबंधित ब्लॉग, वीडियो, पॉडकॉस्ट तैयार करते हैं, रणनीति बनाते हैं और कंटेंट के जरिए ब्रांड सशक्त करते हैं।
- सालाना पैकेज : 5 लाख
4-पे पर क्लिक : पीपीसी अभियानों के लिए प्रभावी रणनीति को एग्जीक्यूट करते हैं।
- सालाना पैकेज : 5 से 7 लाख
5-SEO/SEM स्पेशलिस्ट : कंपनी की सर्च रणनीति तैयार कर उसे लागू करते हैं, कीवर्ड रिसर्च, वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन भी करते हैं।
- सालाना पैकेज : 6 से 7 लाख
6-प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर : प्रोडक्ट फीचर्स को हाइलाइट करने वाला कंटेंट तैयार कराते हैं, सेल्स टीम को गाइड करते हैं और मार्केटिंग रिसर्च, मार्केटिंग रणनीति भी तैयार करते हैं।
- सालाना पैकेज : 7 से 16 लाख
7-ई मेल मार्केटर : कंपनी के उत्पाद/सेवा, त्यौहारी ऑफर्स, सर्वे की जानकारी ग्राहकों तक ई-मेलर के जरिए पहुंचाते हैं।
- शुरूआती पैकेज : लगभग 4.3 लाख
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।