63 लाख स्वास्थ्यकर्मी और 34 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इसमें 70.52 लाख स्वास्थ्यकर्मी और लगभग 33.97 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है।

केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव मनदीप भंडारी ने बताया कि लाभार्थियों को अब तक कोरोना की कुल 1.04 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 70.52 लाख डोज स्वास्थ्यकर्मियों को और 33.97 लाख डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों में पहली डोज लेने वाले 62.95 लाख और दूसरे डोज लेने वाले 7.56 लाख शामिल हैं। चूंकि दूसरी डोज उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने पहली डोज ली है, इस तरह टीका लगवाने वाले कुल स्वास्थ्यकर्मियों की बात करें तो इनकी संख्या 62.95 लाख है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में अभी तक प्रतिकूल प्रभाव के चलते 41 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत प़़डी। इनमें से 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और दो लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे टीका लगाने के बाद अब तक 34 लोगों की जान गई है, जिनमें से 20 लोगों की मौत अस्पताल से बाहर हुई है। हालांकि, मंत्रालय का यह भी कहना है कि किसी भी मौत का संबंध कोरोना रोधी टीके से नहीं है।

12 राज्यों में 75 फीसद को पहली डोज

भंडारी ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 फीसद पंजीकृत स्वास्थ्यकíमयों को टीके की पहली डोज की जा चुकी है। इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और त्रिपुरा शामिल हैं, जबकि दिल्ली, और पंजाब समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह आंक़़डा 50 फीसद से भी कम है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com