इस सर्जरी के बाद मरीज ठीक है और उस पर गहन निगरानी रखी जा रही है. फ्रांको का वजन 595 किलोग्राम था और सर्जरी के योग्य होने के लिए डॉक्टरों ने उसे बड़ी मात्रा में वजन कम करने तथा डायबिटीज और रक्तचाप नियंत्रण में रखने की सलाह दी थी. फ्रांको की दूसरी सर्जरी नवंबर में होने की संभावना है.
उसका अमाशय इसके बाद आकार में आधा हो जाएगा और उसकी आंत की भी सर्जरी होगी. कास्टानेडा ने कहा है कि मरीज को मनोवैज्ञानिक और आहार मामले में प्रगति करनी होगी. अगर यह नहीं होता है तो अन्य सभी चीजें विफल हो जाएंगी.
सबसे मोटी महिला आई थी भारत
ऐसे ही एक मामले में, इजिप्ट के काइरो की रहने वाली 36 वर्षीय इमान अहमद पिछले दिनों इलाज के लिए भारत आई थी. उसने 25 साल से घर के बाहर कदम नहीं रखा था. उसका वजन 500 किलोग्राम था और इसी वजह से वो चल-फिर नहीं पाती थी. ऐसे में इमान मुंबई आकर weight-loss सर्जरी कराना चाहती थी. नके लिए इजिप्ट से मुम्बई पहुंचना आसान नहीं था. बाद में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद पहल करते हुए यह सुनिश्चित किया कि इमान अहमद को भारत आने के लिए मेडिकल वीजा मिल जाए. इसके बाद डॉक्टर ने उसकी सफल सर्जरी की.