6 छात्र भारतीय मूल के US National Spelling Bee कंपटीशन जीतने वालों में शामिल…

अमेरिका में हुए स्‍क्रिप्‍स नेशनल स्‍पेलिंग बी कंपटीशन में 550 प्रतिभागियों में कुल आठ छात्रों ने प्रथम स्‍थान हासिल किया है और गर्व की बात यह है कि प्रथम स्‍थान पाने वाले छात्रों में 6 भारतीय मूल के हैं। प्रतियोगिता के 94 वर्ष की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो से अधिक छात्रों ने जीत हासिल किया है। इन विजेता छात्रों को 50,000 डॉलर के साथ पुरस्‍कार भी दिए गए हैं।

वाशिंगटन पोस्‍ट के अनुसार विजेता छात्र हैं- कैलिफोर्निया से रिशिक गांधश्री (13), मैरीलैंड से साकेत सुंदर (13), न्‍यूजर्सी से श्रुतिका पाढ़ी (13), टेक्‍सास से सोहम सुखांतकर (13), अभिजय कोडाली (12), रोहन राजा (13), न्‍यू जर्सी के क्रिस्‍टोफर सेराओ (13) और अलाबामा के एरिन होवार्ड (14)। प्रत्‍येक विजेता को 50,000 डॉलर की राशि दी जाएगी। 6 लड़के व दो लड़कियों ने मिलकर 47 शब्‍दों का सही जवाब दिया।मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में गेलार्ड नेशनल रिसॉर्ट में हुए कंपटीशन को इएसपीएन पर प्रसारित किया गया था। कंपटीशन में हिस्‍सा लेने वाले अमेरिका समेत कनाडा, घाना और जमैका के कुल 565 प्रतियोगियों की उम्र 7 से 14 वर्ष के बीच थी।नेशनल बी हाई प्रोफाइल टेस्‍ट है जिसे तैयार करने में एक्‍सपर्ट्स महीनों का समय लेते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com