6 जुलाई को पेट्रोल डीजल की कीमत में आया जबरदस्त उछाल

शनिवार 6 जुलाई को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल पर 5 जुलाई को यूनियन बजट में 1-1 सेस बढ़ाने की वजह से पेट्रोल 2.40-2.57 रुपये तक वहीं, डीजल 2.36-2.52 रुपये तक महंगा हुआ है, जिसके चलते लोगों को मुश्किल हो सकती है। आज हम आपको यह बता रहे हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रुपये महंगा होकर 72.96 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 2.36 रुपये महंगा होकर 66.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, शुक्रवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी बदलाव हुआ है। कोलकाता की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 2.40 रुपये महंगा होकर 75.15 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 2.36 रुपये महंगा होकर 68.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी बदलाव हुआ है।

मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 2.42 रुपये महंगा होकर 78.57 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 2.50 रुपये महंगा होकर 69.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमत में काफी बदलाव हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 2.57 रुपये महंगा होकर 75.76 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 2.52 रुपये महंगा होकर 70.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, शुक्रवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों काफी बदलाव हुआ है।

इसी प्रकार देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। नोएडा में में पेट्रोल 72.27 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.79 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com