फिनलैंड की टेलिकॉम कंपनी Nokia ने 5G टेक्नोलॉजी की मदद से चलने वाली ऑटोमैटेड रेल ऑपरेशन का टेंडर जीत लिया है। कंपनी जर्मनी में दुनिया के पहले स्टैंड अलोन 5G सिस्टम से चलने वाली रेलवे को डेवलप करेगी।
यह प्रोजेक्ट Deutsche Bahn की उच्चस्तरीय S-Bahn ऑपरेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे फ्यूचर रेलवे मोबाइल कम्यूनिकेशन सिस्टम प्रोजेक्ट के तौर पर डेवलप किया जाएगा।
इसमें 5G पर आधारित फ्यूचर रेलवे मोबाइल कम्यूनिकेशन सिस्टम (FMRCS) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि रेलवे ऑपरेशन के डिजिटल ट्रासफोर्मेशन के लिए आधार तैयार करेगा।
Nokia ने इस फ्यूचर मोबाइल कम्यूनिकेशन सिस्टम टेक्नोलॉजी को डेमो के तौर पर एक पूरी तरह से ड्राइवरलेस खाली ट्रेन को शंटिंग करके दिखाया। Nokia की ये डेमोन्शट्रेशन बेरगेडॉर्फ स्टेशन पर की गई।
ड्राइवरलेस ट्रेन को 5G मोबाइल नेटवर्क के सहारे कनेक्ट किया गया। ये कनेक्शन 3GPP स्टेंडर्ड का था, जिसमें पूरी तरह से ट्रेन को ऑटोमैटिकली ऑपरेट किया गया। Nokia की टेक्नोलॉजी की बात करें तो ये थर्ड जेनरेशन पार्टनरशिप प्रोजेक्ट (3GPP) पर आधारित 5G नेटवर्क सॉल्यूशन प्रदान करता है।