OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इसे Nord CE 3 Lite 5G के सक्सेसर के रुप में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस को OnePlus Nord 4 5G के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 5500mAh की बैटरी 120Hz फुल-HD डिस्प्ले 50MP सेंसर और बहुत खास फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस को Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा गया है।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखे डिवाइस
- आपको बता दें कि वनप्लस ने अभी तक किसी भी हैंडसेट के लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।
- मगर हाल ही में, OnePlus Nord 4 5G और Nord CE 4 Lite 5G दोनों को Bluetooth SIG वेबसाइट सहित कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था।
- फिलहाल फोन को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आ रही है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट, कीमत और फीचर की जानकारी साझा की गई है।
कीमत और लॉन्च डेट
- ऑनलाइन जानकारी सामने आई है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
- इसके साथ ये बात भी सामने आई है कि इस फोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
- वहीं अगर OnePlus Nord 4 5G की बात करें तो इसको जुलाई में 31,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Nord CE 4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 6.67-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन हो सकती है।
प्रोसेसर- इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होने की बात कही गई है
कैमरा- OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है, जिसमें 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ हो सकता है। इस फोन में सामने की तरफ 16MP सेंसर हो सकता है।
बैटरी- इस फोन में आपको 5,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। सॉफ्टवेयर- इस हैंडसेट को Android 14-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है।