एजेंसी/ जार्जिया : जार्जिया की अटलांटा सिटी में एक पूर्व हाई स्कूल टीचर को अपने स्टूडेंट के साथ सेक्स करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. 53 वर्षीय टीचर थेरेज गन 17 साल के स्टूडेंट के साथ सेक्स कर रही थी. थेरेज के घर पर दो लडकियां गांजे का सेवन करती भी मिली. साउथ ग्विनेट हाई स्कूल की पूर्व टीचर ने 19 अप्रैल को इस्तीफा दिया था.
उसके अगले दिन पीड़ित लड़के की माँ ने पुलिस को अपने बेटे और टीचर के अनुचित सम्बन्धों की शिकायत की थी. माँ ने इन्वेस्टीगेटर्स को बताया कि मेरे बेटे ने कहा कि वह मार्च से टीचर के साथ हमबिस्तर हो रहा था, लेकिन बाद में रिश्ते खत्म हो गए.दोनों पहले स्कूल में सेक्स के लिए मिले थे.
बाद में थेरेज के घर और लेनोरा पार्क में भी दोनों ने सेक्स किया. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि टीचर ने अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी इसमें इस लड़के के अलावा दो और महिला स्टूडेंट थी.इस पार्टी में गांजे का भी सेवन किया गया. शुक्रवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अगले दिन शनिवार को 21 हजार 700 डालर की रकम पर उसे जमानत मिल गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal