अब आप 51 रुपये की मासिक ईएमआई पर ब्रांडेड कपड़े खरीद सकेंगे। हालांकि इसका लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जो क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करेंगे। ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी मिंत्रा ने फिलहाल देश भर में अपने इस ऑफर को शुरू किया है। मिंत्रा ई-कॉमर्स सेक्टर में देश के पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो कि इतनी कम कीमत पर ब्रांडेड कपड़े खरीदने का मौका लोगों को दे रही है।
1300 रुपये से कम कीमत के कपड़ों पर मिलेगा ऑफर
कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर उन ब्रांडेड कपड़ों पर मिलेगा जिनकी कीमत 1300 रुपये या फिर उससे कम होगी। कंपनी ने इसके लिए विभिन्न बैंकों से भी टाईअप किया है, जिनके क्रेडिट कार्ड पर यह ऑफर मिलेगा। हालांकि इस पर ग्राहकों को 13 से 15 फीसदी अलग से इंटरेस्ट देना होगा।
इन बैंकों से किया टाईअप
मिंत्रा ने जिन बैंकों से इस ऑफर के लिए टाईअप किया है उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, अमेक्स, एचएसबीसी और अन्य बैंक शामिल हैं। ग्राहक तीन से लेकर के 24 महीने की ईएमआई पर खरीददारी कर सकेंगे।
इन ग्राहकों पर है टारगेट
कंपनी का कहना है उसके इस ऑफर का लाभ 30 साल से कम उम्र वाले ग्राहक लेंगे जो कि फैशन के प्रति जागरूक रहते हैं और उन पर जिम्मेदारियां भी कम होती हैं। इससे ऐसे ग्राहक ज्यादा खरीददारी कर सकेंगे। अभी 10 फीसदी लोग इंटरनेट पर खरीददारी करते हैं।
70 बिलियन डॉलर से ज्यादा की है इंडस्ट्री
अभी भारत में फैशन मार्केट 70 बिलियन डॉलर का है, जिसमें 30 बिलियन डॉलर का अनुमान केवल ऑनलाइन से होने का है। लेकिन फिर भी लोग ज्यादातर स्टोर पर जाकर के कपड़े खरीदते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन साल में डिजिटल माध्यमों का प्रयोग तीन गुना बढ़ गया है।