Redmi आज यानी बुधवार 6 दिसंबर को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 13C को लॉन्च करेगा। बता दें कि यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10000 रुपये है। बता दें कि ये बजट फोन बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इस फोन के लॉन्च के पहले हम इससे जुड़े सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करेंगे।
बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 8GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कंपनी ने अपने कस्टमर्स के इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस कारण हम फोन के ज्यादातर फीचर्स के बारे में जानते हैं। अब आज कंपनी इस डिवाइस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कंपनी ने दी जानकारी
- Redmi ने इस डिवाइस के लिए लैंडिंग पेज पेश किया है ,जिसमें इसके बहुत से फीचर्स और कलर वेरिएंट भी सामने आए हैं।
- ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- स्टार्टराइल ब्लैक, स्टार्टराइल सिल्वर और स्टार्टराइल ग्रीन में आएगा। आइये इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस
- इस स्मार्टफोन में आपको 6.74-इंच HD+ स्क्रीन मिल सकती है।
- वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 GB तक रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।
- बता दें कि इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम मिलता है। ये स्मार्टफोन Redmi 13R का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
- कैमरी फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी शूटर और LED फ्लैश हो सकता है।
- बैटरी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।