मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी जेड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Lava Z60s भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को 75,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि कंपनी की जेड सीरीज का यह छठा हैंडसेट है।
इस फोन की कीमत 4,949 रुपये है। इस फोन के साथ वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। यह ऑफर 15 नवंबर 2018 तक ही वैध है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। कैशबैक वाउचर के तौर पर मिलेगा। यूजर्स को 50 रुपये के 44 वाउचर दिए जाएंगे जिनकी कीमत कुल मिलाकर 2,200 रुपय होती है। इनका इस्तेमाल 198 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज पर किया जा सकेगा। ये वाउचर्स माई जियो एप में दिए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal