5 से 6 विधायक मेरे संपर्क में, बोले सिद्धारमैया, हर कोई पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने वाले 11 में से 10 विधायक चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंच गए हैं। इन इस्तीफों के साथ यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि बहुत जल्द नौ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस समय अमेरिका में हैं और शाम को उनके स्वदेश लौटने की उम्मीद है। विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य का सियासी माहौल गर्मा गया है। राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं।

10:57 AM: बेंगलुरु में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मैं 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं लेकिन मैं सारी जानकारियां प्रकट नहीं कर सकता हूं। पार्टी के प्रति हर कोई निष्ठावान है। यह किसी व्यक्ति का मेरे प्रति वफादारी का सवाल नहीं है। हर किसी को पार्टी के प्रति वफादार रहने की उम्मीद है।

10:52 AM: रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं इस्तीफा देना नहीं चाहता था क्योंकि मैं पिछले 46 सालों से कांग्रेस के साथ हूं। मेरे विकास में पार्टी भी जिम्मेदार है। मैं आज भी कांग्रेस पार्टी में हूं, केवल एक विधायक के तौर पर मैंने इस्तीफा दिया है।

10:42 AM: रामालिंगा रेड्डी के इस्तीफा देने पर खडगे ने कहा है कि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक बेंगलुरु में कांग्रेस को संभाला है। अब देखते हैं कि उनकी क्या शिकायतें हैं और हम उनके लिए क्या कर सकते हैं।

10:38 AM: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन चाहता हूं। हमें तोड़ने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com