छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां डब्बा इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली को मारा गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके से मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है। नक्सली के पास से कई भी हथियार बरामद किया गया है।
Dantewada SP Abhishek Pallav: A naxal carrying reward of Rs 5 lakh on his head is killed in an encounter with District Reserve Guard in Dabba area. Weapon & body recovered. #Chhattisgarh (file pic) pic.twitter.com/ZXE5ggLT21
— ANI (@ANI) July 12, 2019