आज हम आपके लिए लाये है स्नैक्स रेसिपी जिसे बनाना जितना आसान है उससे कम इसमें सामान का उपयोग होता है . आप झटपट इसे बनाकर सबके साथ एन्जॉय कर सकते है . हम बात कर रहे आलू के पकोड़े की जिसे देखकर आपके मुँह में पानी भी आएगा और खाने के बाद इसका टास्ते भी लाज़वाब मिलेगा .

सामग्री :
2 बड़े आलू (उबालकर मसले हुए )
4 चम्मच पोहा (पिसा हुआ)
1/4 नमक,
1/4 काली मिर्च,
1/4 चाट मसाला ,
1/4 लाल मिर्च
विधि :
सबसे पहले बर्तन में आलू ,पोहा (पिसा हुआ),नमक,काली मिर्च,चाट मसाला ,लाल मिर्च मिलकर आते की तरह मिलाले .आप हाथो में थोड़ा सा तेल लगाकर किसी भी शेप में आलू को बनाले . तेल गर्म करके इसको ताल ले और आप चाहे तो इसको चटनी, कैच अप या चाट मसाला डालकर गरमा गर्म परोस सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal