लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो-2020 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि डिफेंस एक्सपो-2020 की शुरुआत अगले महीने होगी. 5 फरवरी को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो-2020 का उद्घाटन करेंगे.
डिफेंस एक्सपो पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट होगा. यह अब तक का यह सबसे बड़ा एक्सो इंवेट होगा.
प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले कई लोग भी सामने आ रहे हैं. उनके साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश एयरो मैनुफैक्चरिंग और डिफेंस उत्पादों की बिक्री की सबसे अच्छी जगह बने.
राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. 200 एकड़ से बड़ी जमीन पर एक्सपो इवेंट आयोजित किया जाएगा. 900 से ज्यादा लोगों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए आवेदन किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal