तेज नेटवर्क, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ तेज डेटा ट्रांसफर आज के दिन की जरूरत हो चुकी है. इन दिनों हर यूजर्स को अपने स्मार्टफोन, घर या ऑफिस में लगे इंटरनटे से ये उम्मीद करता है कि उसका नेटवर्क काफी तेजी से काम करे. ऐसे में किसी नेटवर्क की सख्त जरूरत होती है तो वह है 5जी नेटवर्क की. जो डेटा ट्रांसफर कनरे की स्पीड को 50 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा दे. ऐसे में यदि तेज नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा तो उसके लिए कंपैटिबल डिवाइस भी जरूरी है, जिस पर 5जी नेटवर्क काम करे.
इसे ध्यान में रखते हुए रियलमी इंडिया कंपनी इस साल 5जी प्रॉडक्ट्स को सबसे पहले लांच करने वाली हैंडसेट मेकर्स में से एक होगी. रियल मी इस साल वैश्विक स्तर पर 5जी प्रॉडक्ट्स को लांच करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक होगी. और हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी को लाने के लिए दृढ़ हैं. इससे एक महीने पहले स्मार्टफोन निर्माता ने कहा था कि भारत और चीन में नेटवर्क तैयार हो जाने के बाद वह 5जी हैंडसेट्स लांच करेगी. कंपनी का नवीनतम फोन रियलमी एक्स है, जिसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 48 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप है.