दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया को 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,881.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वोडाफोन ग्रुप की भारतीय यूनिट और आइडिया सेल्यूलर का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था। जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया की आय घटकर 11,269.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,775 करोड़ रुपये रही थी।
वोडाफोन आइडिया के सीईओ बालेश शर्मा ने कहा कि हम अपनी रणनीति के अनुसार काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक मुनाफा नजर नहीं आ रहा है। जैसे-जैसे हम अपने नेटवर्क को इंटीग्रेट कर रहे हैं, ज्यादातर सर्विस एरिया में हमारे ग्राहकों के डेटा अनुभव में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक अपने सिनर्जी टार्गेट को पूरा करने की राह पर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal