4000MAH की बैटरी को चार्ज करेगा, ये फ़ास्ट चार्जर मात्र 13 मिनट में…

Vivo एक नई फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी- Super FlashCharge को लॉन्च करने वाला है. Vivo द्वारा पोस्ट किये गए एक नए टीजर के अनुसार, ऐसा लग रहा है की यह एक 120W फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन होगा. इतनी पॉवर के साथ आने वाली टेक्नोलॉजी बाजार में फिलहाल मौजूद किसी भी अन्य फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन से कहीं तेज होगी।

टीजर में यह भी दावा किया गया है की 120W सुपर फ्लैशचार्ज 4000mAh बैटरी को मात्र 13 मिनट में चार्ज कर देगा. यह नंबर स्मार्टफोन बाजार में मौजूद किसी भी चार्जिंग सोल्यूशन की तुलना में काफी ज्यादा है. उम्मीद है की Vivo इस नई टेक्नोलॉजी को अगले हफ्ते MWC 2019 में पेश करेगा. MWC 2019 शंघाई 26 जून से 28 जून तक चलेगा. Vivo इस इवेंट में अपने 5G स्मार्टफोन्स के साथ 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को भी पेश कर सकती है. 120W की इस पावरफुल टेक्नोलॉजी का टीजर सबसे पहले Weibo पर पोस्ट किया गया था. यह Xiaomi की ऐसी ही कुछ घोषणा के कुछ महीनों बाद ही की गई है. कंपनी ने मार्च में 100W सुपर चरागे टर्बो फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन को लॉन्च करने की योजना की बात की थी. Xiaomi ने आगे बताया था की 100W सुपर चार्ज टर्बो मात्र 17 मिनट में 4000mAh बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखेगा.

Huawei की 55W सुपर चार्ज फास्ट टेक्नोलॉजी को Xiaomi मात देने ही वाला था. Huawei ने इस टेक्नोलॉजी की घोषणा फोल्डेबल Huawei Mate X के समय की थी. यह टेक्नोलॉजी Oppo की R17 सीरीज में आई SuperVOOC चार्जिंग सोल्यूशन को मात देती. Vivo इन सभी सोल्यूशंस को 120W Super FlashCharge फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन के साथ मात देने वाला है. इस टेक्नोलॉजी के बारे में फिलहाल कंपनी ने और कोई डिटेल रिवील नहीं की है. अधिकतर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फ्यूचर डिवाइसेज में चार्जिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही हैं. और 120W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजीज के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करना अभी बाकी है. Vivo ने इस बारे में अभी कोई डिटेल्स नहीं दी है. Xiaomi ने हिंट दी है की Redmi, 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी मात्रा में स्मार्टफोन निर्माण की ओर काम कर रही है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com