अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने शनिवार से कॉलेज में पढ़ाई छोड़ हड़ताल कर दी। इससे इंदौर व राऊ स्थित अस्पताल में ओपीडी सीनियर कंसल्टेंट के हवाले रही। नाक, कान, गला, गायनिक, पीडियाट्रिक विभाग और पंचकर्म के मरीज परेशान हुए।
पीजी के लिए जाना पड़ता है बाहर
संगठन के अध्यक्ष (इंदौर) प्रवीण चौरे ने बताया कि बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी के स्टूडेंट्स व पीजी स्टूडेंट्स का सालों से स्टायपंड नहीं बढ़ाया गया, जबकि फीस 17 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए तक कर दी गई है। बीएएमएस स्टूडेंट्स को 6200 रुपए व पीजी स्टूडेंट्स को 22 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपंड दिया जा रहा है। अन्य राज्यों में यह राशि अधिक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal