आइआइटी कानपुर में आज से पांचवें चरण की काउंसिलिंग आरंभ हो जाएगी। सुबह आठ से रात आठ बजे तक छात्रों को रिपोर्ट करना होगा। उनके शैक्षिक मूल प्रपत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद रात 10 बजे तक छठे राउंड के नतीजे सामने आ जाएंगे। कल शाम को ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर से पांचवें चरण के नतीजे घोषित कर दिए गए।
आइआइटी में चौथे राउंड की काउंसिलिंग में अधिकतर छात्रों ने फ्लोट का ऑप्शन चुना, जिसकी वजह से सीटों की संख्या 29 से बढ़कर 40 पहुंच गई। इनमें कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिनकी अर्हताएं जेईई एडवांस की नियमावली के अनुरूप नहीं मिली हैं। आइआइटी प्रशासन ने उनको मेल और एसएमएस से सूचना जारी कर दी है। यह काउंसिलिंग सभी 23 आइआइटी के 17 काउंसिलिंग सेंटरों पर होगी। अब तक जेईई एडवांस के सफल अभ्यर्थियों ने 12037 सीटों पर स्वीकृति दी है। जेईई एडवांस के आर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रो. शलभ के मुताबिक पांचवें राउंड का रिजल्ट रात दस बजे घोषित हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal