देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) के नेट बैंकिंग ऐप SBI YONO यूज करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. SBI YONO App भारतीय स्टेट बैंक का Official Banking App है, जिसकी मदद से आप कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए. अकाउंट खोलने, पैसे ट्रांसफर करने से लेकर शॉपिंग करने तक इसके तमाम फायदे होते हैं.
यदि आप भी एसबीआई के बैंकिंग एंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO ऐप यूजर हैं, तो आपको शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट पाने का मौका है. दरअसल, स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) ने अपने यूनिक शॉपिंग कॉर्निवाल ‘योनो सुपर सेविंग डेज’ (YONO Super Saving Days) का ऐलान किया है.
YONO Super Saving Days: योनो ऐपर पर मिल रहा यह ऑफर 4 फरवरी यानी गुरुवार से 7 फरवरी यानी रविवार तक है. इस कॉर्निवाल में आप अलग-अलग कैटेगरी में शॉपिंग कर सकते हैं. शॉपिंग पर आपको 50 फीसदी तक की बंपर छूट मिलेगी. बता दें कि योनो ने अमेजन, ओयो, पेपरफाई, सैमसंग और यात्रा समेत 100 से अधिक टॉप मर्चेंट से भागीदारी की है.
योनो ऐप के 3.45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. दरअसल, योनो सुपर सेविंग डेज के तहत यूजर्स को शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इसके तहत अमेजॉन पर ऑनलाइन शॉपिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, हॉस्टिपटलिटी, फर्निचर समेत कई अन्य कैटगरी में शॉपिंग की जा सकती है.
योनो सुपर सेविंग डेज में आप यदि ओयो (OYO Rooms) बुकिंग करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. वहीं, यात्रा डॉट कॉम (Yatra.com) के साथ फ्लाइट टिकट बुकिंग पर आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
इस ऐप के जरिये आपको सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और घड़ियों पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा मिलेगा. वहीं, योनो ऐप यूजर्स को पेपरफ्राई (Pepperfry) से फर्नीचर खरीदने पर 7 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अमेजॉन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक(Cashback) भी मिलेगा.