Xiaomi का सब-ब्रांड POCO अब कंपनी से अलग होकर इंडीपेंडेंट तरीके से काम करेगा। POCO ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं
वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि भारतीय बाजार में POCO का पहला स्मार्टफोन POCO X2 होगा। यह फोन भारत में 4 फरवरी को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।