राजस्थान के अलवर में शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर हमला हुआ था। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
किसान नेता राकेश टिकैत के बड़े भाई और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस घटना को लेकर मुजफ्फरनगर में एक बैठक कर किसानों से अपील करते हुए कहा कि 4 अप्रैल और 17 अप्रैल को होने वाली महापंचायतों में सभी किसान जितना हो सकते उतनी ताकत दिखाएं।
शुक्रवार को अलवर के ततरपुर चौक पर राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे। इस घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने एक छात्र नेता के साथ चार लोगों को हिरासत में भी लिया था। भारतीय किसान यूनियन का कहना था कि हिरासत में लिए गए लोग भाजपा से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हैं।
संगठन का आरोप है कि इस हमले के पीछे भाजपा का हाथ है। इस मामले में राजनीति शुरु हो गई है।
टिकैत के साथ हुई घटना पर शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है।
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’
गहलोत के अनुसार, ‘भाजपा किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी, अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो शर्मनाक है।’